फर्रुखाबाद: सोमबार को चल रहे एमएलसी प्रत्याशी के नामांकन में बहुजन समाज पार्टी के छिबरामऊ से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके और लोक सभा प्रभारी रहे रजनी कान्त कुशवाह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया|उनके साथ सदर विधान सभा प्रत्याशी महेन्द्र कटियार, भोजपुर विधान सभा प्रत्याशी जैमिनी राजपूत, शरद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम,पूर्व व्लाक प्रमुख उमर खां मौजूद रहे| वही हसेरन के पूर्व व्लाक प्रमुख उदय प्रताप राजपूत ने भी अपना नामांकन किया है|भाजपा प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार दोहरे चेयरमैंन औरैया ने भी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, प्रांशु दत्त द्विवेदी, चेयरमैंन विजय गुप्ता सहित अन्य भाजापा नेताओ के साथ जाकर नामांकन किया| वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कन्नौज के पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे के पुत्र उदय प्रताप दोहरे ने अपना नामांकन कराया| फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी रामनिवास पुत्र छब्बू ने भी एमएलसी चुनाव के लिये अपना नामांकन कराया है|
पूर्व में समाजवादी पार्टी से पुष्प कुमार जैन उर्फ़ पम्पी ने अपना नामांकन किया था| इसके साथ ही साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कन्नौज के छिबरामऊ इंदरानगर निवासी मनोज कुमार पुत्र शिवमंगल सिंह अपने 20 प्रस्तावको के साथ नामांकन किया था| कुल मिलाकर अब एमएलसी चुनाव के लिये 7 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है| पर्चा वापसी होने के बाद पता चलेगा की सपा प्रत्याशी को कितने प्रत्याशियों से मोर्चा लेना होगा|