वर्ल्ड कप टी 20 के लिए टीम का ऐलान, मनीष पर भारी पड़े रहाणे

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

SYDNEY, AUSTRALIA - JANUARY 23: Manish Pandey of India celebrates with Virat Kohli after victory in game five of the Commonwealth Bank One Day Series match between Australia and India at Sydney Cricket Ground on January 23, 2016 in Sydney, Australia. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)दिल्ली में आज सेलेक्टर्स ने टीम चुनने के लिए बैठक की। 15 सदस्यीय टीम में से सिर्फ 2 स्थान खाली थे जिस पर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी थी। चयनकर्ताओँ ने ये जगह पवन नेगी और मो. सामी को दी। इसके अलावा चोटिल अंजिक्य रहाणे ने भी वापसी की है।

स्पिनर और ऑलराउंडर के नाम पर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह का टिकट कंफर्म था तो युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इसी कैटेगरी में शामिल थे। तेज़ गेंदबाज़ी में चयनकर्ताओँ ने मो. सामी पर भरोसा जताया।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 साल के जसप्रीत बुमराह और 37 साल के आशीष नेहरा ने ऐसा समां बांधा कि इन दोनों का टिकट भी कंफर्म माना जा रहा था। भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज़ वेटिंग लिस्ट में ही रह गए। ऑलराउंडर के तौर पर इरफान पठान को डार्क होर्स माना जा रहा था, इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 में सबसे कामयाब गेंदबाज इरफान पठान ने बाकी घरेलू मैचों में भी बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन चयनकर्ताओँ ने उन पर दांव नहीं लगाया।