फर्रुखाबाद: बधार नाला पुलिस चौकी के ठीक सामने इटावा-बरेली हाई-वे पर एक ट्रक हाई टेशन लाइन की चपेट में आ गया| जिससे उसमे आग लग गयी और वह धूं-धूं कर जलने लगे| मौके पर पंहुचे दमकल की गाडियों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया|
ट्रक चालक धीरज सिंह निवासी रूद्रपुर पंथनगर उतरांचल ने बताया की उसके साथ नौ ट्रक कमल डोगरा प्लाट से निकले थे| जिसमे से तीन ट्रक हैदराबाद, चार चेन्नई, दो विजय बाड़ा जा रहे थे| बघार नाले के निकट चालक धीरज को पेशाब लगी| उसने ट्रक बघार नाला चौकी ठीक सामने खड़ा कर दिया और पेशाब करने चला गया|
ट्रक के ऊपर से हाई-टेंशन लाइन का तार निकला था तार ट्रक में लग गया| देखते ही देखते ट्रक ने आग पकड़ ली| मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पंहुची और चौकी इंचार्ज हबलदार सिंह भी मौके पर आ गये| दमकल ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|