फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे जिले के लापरवाह लिपिकों के वेतन पर रोंक लगा दी है| और जल्द एरियर व वोनस भुगतान करने के आदेश भी जारी किये है| जिससे लिपिकों में खलबली मच गयी है|
महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने पूरे जनपद के शिक्षको के हितो को ध्यान में रखते हुये बीएसए भगवत पटेल को ज्ञापन सौपा था| जिसमे नगर क्षेत्र व जनपद के बकाया अवशेष बोनस 2008-2009 एवं बोनस 2014-15 एवं डीए का अवशेष अब तक लम्बित है| जिसका भुगतान अभी तक नही किया गया है| बीएसए ने ज्ञापन पर ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर दी|
बीएसए बे किये गये आदेश में कहा है है की तत्काल लम्बित बोनस जारी करे| जब तक बोनस भुगतान ना हो जाये| सम्बन्धित पटल सहायक से खंड शिक्षा अधिकारी अदेय अप्रमाण पत्र प्राप्त कर ले| तब तक सम्बन्धित लिपिकों का वेतन भुगतान करने पर रोंक लगा दी गयी है|
अब शिक्षको को मिलेगा 17140 का लाभ
बीते 18 जनवरी को महासंघ के द्व्रारा बीएसए को ज्ञापन दिया गया था| जिसमे प्रधानाध्यपक, प्रा० विधालय, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विधालय को न्यूनतम रुपये 17140 तथा प्रधानाध्यपक, उच्च प्राथमिक विधालय को न्यूनतम 18150 का लाभ देने की मांग की की गयी थी| जिसके क्रम में बीएसए द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश कर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये है|