फर्रुखाबाद: पव्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर शासन के द्वारा उपेक्षा किये जाने के आरोप लगाये गये है|
जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है की शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समाज के उत्थान के लिये पव्लिक स्कूल कार्यकरते है| लेकिन उसके बाद भी शासन उनकी उपेक्षा कर रहा है| एसोसिएशन ने मांग कर कहा की सभी स्कूलो में पूर्व की भांति त्रिभाषा व क्षतिपूर्ति प्रारम्भ की जाये| सभी मान्यता प्राप्त विधालयो का आधुनिकीकरण किया जाये| सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाली सभी सुबिधाये मान्यता प्राप्त विधालयो को भी दी जाये आदि 10 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है|
इस दौरान नरेन्द्र कुमार गुप्ता, कुलभूषण श्रीवास्तव, अनुपम वाजपेयी, अमोल श्रीवास्तव, ब्रजकिशोर मिश्रा, उमेश कुमार, अवनीश कुमार रामेश्वर दयाल प्रभात कुमार शुक्ला देवेश नारायण अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे|