संडे बाजार में सर्दी के चलते गर्म हुये कपड़ो के दाम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

SUNDAY BAJARफर्रुखाबाद: रविवार को लगने वाले नगर के कपड़ा बाजार में भीड़ तो दिखी लेकिन सर्दी के चलते गर्म कपड़ो के दाम आसमान पर नजर आये| जिससे दुकानदारो की पौ-बारह हुई तो ग्राहकों की जेब ढीली|

नगर के नेहरू रोड पर लगने वाले बाजार में रविवार को जबरदस्त भीड़ थी| जैकेट, सूटर, टोपे, गर्म पैजामी आदि की ग्राहकों ने खरीद की| मंहगाई की मार को देखते हुये कपड़ो के दाम गर्म दिखे| लेकिन इसका खरीददारी पर कोई असर नही पड़ा| ठंड के चलते ग्राहकों ने औने-पौने दामो पर कपड़े खरीदे| दुकानदार सर्वेश ने बताया की ठंड बढ़ने से कपड़ो के दामो में इजाफा हुआ है| लेकिन खरीददारी भी बढ़ गयी है|
SBAJIstrong>सब्जी विक्रेताओ की ठंड ने कम कर दी आमदनी
ठंड बढने से सब्जी विक्रेताओ को ग्राहकों का इंतजार करना पढ़ रहा है| ठंड से सब्जी के दाम तो घटे लेकिन दुकानदारो की आमदनी में गिरावट भी आयी| लाल दरवाजे के सब्जी विक्रेता राजेन्द्र ने बताया की सब्जी की बिक्री नही हो पा रही है| एक दिन की सब्जी दूकान पर कई-कई दिन रखने के बाद भी ठीक से बिक्री नही होती| जिससे सब्जी विक्रेता परेशान है| वही बिक्री ना होने से कच्ची सब्जी जल्दी खराब हो जाती है|