इंटरनेट से भविष्य तलाशती फर्रुखाबाद पंहुची युवा महोत्सव की प्रतिभागी

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

YUVA MHOTSAVफर्रुखाबाद: अब वह जमाने लद गये जब आदमी अपना भविष्य का पता लगाने के लिये ग्रहों के चक्कर में पड़ा रहता था| वर्तमान में युवा अपने मन का रोजगार व भविष्य चंद मिनट में तलाश दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में चला जाता है| यही बदला हुआ परिद्रश्य युवा महोत्सव के प्रतिभागियों में देखने को मिला| उन्होंने बताया की उन्हें इस महोत्सव के विषय में जानकारी इंटरनेट के माध्यम से मिली| जिसके बाद उन्होंने फर्रुखाबाद में आने का निर्णय लिया|

शहर क्षेत्र क्षेत्र के ओपी गुप्ता सभागार में रिहर्सल के लिये पंहुची युवतियों में से अधिकतर ने बताया की वह डांस और संगीत को प्राथमिकता देती है| लेकिन उसके लिये उन्हें एक प्लेटफार्म की तलाश थी| फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के विषय में उन्हें जानकारी इंटरनेट के माध्यम से मिली| जंहा से उन्हें अपना भविष्य नजर आया और वह फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने पंहुची|
प्रतिभाग करने पंहुची चंडीगढ़ से अर्चना पुष्कर, आगरा से आकृति, कोलकता से मेहोली सरकार, मेरठ से बुलबुल मेहरा, अजमेर से तनु पारासर व नीलकमल मिश्रा ने एक सुर में यही कहा| रिहर्सल में सभी ने हिस्सा लिया और रैंप पर भी चली|

युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया की 18 जनवरी को होने वाले महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है| प्रतिभागियों का आना अभी जारी है|