फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने,केन्द्र सरकार के जी0एस0टी0 कानून को यदि व्यापारियों के ऊपर ठोपा गया तो उद्योग व्यापार मण्डल इस कानून का जवरदस्त विरोध करेगा।शहर के टाउनहाल के निकट आकाश फैशन पैलेस में रविवार अपराहन 3.30 बजे आयोजित व्यापारियों के एक सम्मेलन में पारित करते हुये अपने सुझाव में कहा कि केन्द्र सरकार यदि जी0एस0टी0 कानून को लागू करना जरूरी समझती है तो इसमें सिघिल (वैट) प्वाइन्ट का संशोधन करके लागू किया जाना चाहिये।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आर0 वी0 चौरसिया ने नगर के अन्दर हो रही चोरियों की ओर,नगर व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उठाये गये प्रश्नों के उत्तर में बताया कि पुलिस व्यापारियों को पूरी तरह से सुरक्षा दे रही है। कई चोरियों का खुलासा हुआ है चोर पकड़े गये और जेल भेजे गये| जिन घटनाओं का खुलासा नही हुआ है पुलिस इन घटनाओं का खुलासा करने के लिये सक्रिय है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारियो की दुकानों पर होने वाली चोरियों का माल पूरा वापस होना चाहिये। पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में खानापूरी न करें।
सम्मेलन में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी करके अवैध धन वसूली किये जाने का विरोध किया गया इसके साथ ही विद्युत विभाग के चेकिंग अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के विरूद्ध कायम कराये गये फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि अच्छा कार्य करने बाले अपने पदाधिकारियों में सूरज सिंह भारतद्वाज,देवेन्द्र यादव पप्पू,मुन्नालाल चैरसिया,रामप्रकाश शाक्य,धर्मपाल सिंह चौहान,हवीव अहमद,तथा सुरेशचन्द्र को प्रस्सती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुन्नी शुक्ला, बंटी सरदार, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील यादव कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया। श्री पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया|