जयपुर:अपनी ही शिष्या के यौनशोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में कैद कथावाचक आसाराम की जमानत का फैसला आ हो सकता है। जोधपुर जिला न्यायालय इस संबंध में आज अपना फैसला सुनाएगा।
आसाराम की आठवीं जमानत याचिका पर बहस पूरी हो चुकी है। आसाराम की तरफ से भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पैरवी कर रहे हैं।पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में प्रवेश करते हुए आसाराम ने कहा था कि सबका भला होगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनोज व्यास की अदालत में स्वामी ने स्वामी ने कहा था कि आसाराम की आयु 76 वर्ष है। ऐसे में उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए जमानत प्रदान की जानी चाहिए। पीड़िता की आयु से जुड़े सभी दस्तावेजों को एकत्र नहीं किया गया।
जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनकर याचिका पर आठ जनवरी तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।