धारा 144 को दरकिनार कर शिक्षामित्रो का बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: बीते दिनों जनपद में हुये पंचायत चुनाव के कारण पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की जगह शिक्षा मित्रो ने विधालय समय में ही जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में धरना देकर अधिकारियो तक को चुनौती दे डाली| इसके साथ ही साथ उन्होंने कानून से भी जमकर खिलबाड़ किया| जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी यह सब किया गया| आचार संहिता के दौरान शिक्षा मित्रो ने बीएसए कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की|

शिक्षामित्र का एक बड़ा समूह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पंहुचा| उन्होंने धरना देकर कहा की हर सप्ताह सत्यापन फीड होना चाहिए| वेतन और एरियर सामूहिक किया जाये| जो शिक्षा मित्र प्रथम बैच में समायोजित हुये है उनका बांकी एरियर दिलाया जाये आदि मांगो को लेकर प्रदर्शन किया|

विदित है कि जिला बेसिक अधिकारी भगवत पटेल ने बीते दिनों कहा गया था की पंचायत चुनाव के चलते जनपद की शिक्षा व्यवस्था व छात्रों का पाठ्यक्रम पिछड़ गया है|उन्होंने अभियान पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिये थे| जब की कोरी नेतागिरी के चक्कर में शिक्षा मित्रो ने बच्चो के भविष्य से खिलबाड़ करते हुये अधिकतर विधालयो पर ही ताला जड दिया| क्योंकि कई विधालय शिक्षको के आभाव से शिक्षा मित्रो के हबाले है| इस दौरान अनुराग पाण्डेय, पुष्पेन्द्र दुबे, पुरूसोतम यादव, दीपक भास्कर, संदीप यादव, आनन्द तिवारी, संजय यादव, शैलेंश मिश्रा, जय देवी यादव, शीतल यादव, कमलेश राजपूत, माधुरी आरती, अनुपम अग्निहोत्री रीना मिश्रा आदि मौजूद रहे|

इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो सकी|