फर्रुखाबाद: जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व मुख्य सेविकाओं के माफिया राज को ध्वस्त करने के लिए कमर कस ली है| उन्होंने पुष्टाहार वितरण को सुदृढ़ बनाने के लिए अब औचक निरीक्षण तथा मुख्य सेविकाओं को एक स्थान पर ६ माह से अधिक न रखे जाने के रणनीति बनाई है| नये वर्ष में मुख्य सेविकाओं के क्षेत्र बदले जायेंगे।
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन न होने तथा पुष्टाहार का वितरण न होने की मिल रही शिकायतों से परेशान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को नये वर्ष में मुख्य सेविकाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य सेविकाओं का प्रत्येक छह माह में कार्यक्षेत्र बदलने तथा केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया| मुख्य सेविकाओं को भी आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर केंद्रों का संचालन व पुष्टाहार वितरण नियमित कराने को निर्देशित किया गया|
नियुक्ति को चयन समिति बनी
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा ने बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के चयन के लिए चयन समिति बना दी है| जिले के ७ ब्लाक एवं नगर फर्रुखाबाद क्षेत्र के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया में सात मुख्य सेविकाएं समिति में शामिल की गयी हैं। कमालगंज, कायमगंज व शहर क्षेत्र के लिए 28 दिसंबर, शहर, शमसाबाद, मोहम्मदाबाद के लिए 29 दिसंबर तथा राजेपुर व बढ़पुर क्षेत्रों के लिए 30 दिसंबर को साक्षात्कार होगा।