शहीद की बेटी ने पूछा, सिपाही का परिवार ही क्यों रोता है? जवाब न दे सके राजनाथ

CRIME FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

BSFनई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में द्वारका के पास विमान क्रैश में सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले बीएसएफ शहीदों को आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूरे सम्मान के साथ श्राद्धांजलि दी। इस दौरान राजनाथ सिंह भी भावुक हो उठे। शहीदों के परिजनों ने राजनाथ से कुछ तीखे सवाल भी पूछे जिनका राजनाथ के पास कोई जवाब नहीं था।

आज सभी शहीदों को सफदरजंग एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पूरे सम्मान के साथ सभी शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके परिवारवालों को सौंप दिया जाएगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजनाथ सिंह शहीदों के परिवार वालों से मिले और उनका दर्द सुनकर राजनाथ भी भावुक होते नजर आए।इसी दौरान हादसे में शहीद सिपाही की एक बेटी ने पूछा, सर आज मुझे जवाब दीजिए, ये पुराना जहाज था। इसे नीलाम भी किया गया था। आप मुझे जवाब दें, मुझे जवाब चाहिए सर। हर बार सिपाही की फैमिली ही क्यों रोती है? हालांकि राजनाथ सिंह उसे कोई जवाब न दे सके और चुपचाप सुनते रहे।

बता दें कि कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर बीएसएफ का चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था जिसमें दो पायलट समेत बीएसएएफ के दस जांबाज शहीद हो गए थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त विमान रनवे 28 से टेक ऑफ कर रहा था, तभी दीवार से टकरा गया और क्रैश हो गया।

विमान हादसे में शहीद हुए लोगों के नाम हैं:

पायलट भगवती प्रसाद भट्ट

को-पायलट- राजेश शिवरेन

डि. कमांडेंट डी कुमार

इंस्पेक्टर एसएन शर्मा

इंस्पेक्टर आरके यादव

एसआई सुंदर सिंह

एसआई सीएल शर्मा

एसआई रवींद्र कुमार

एएसआई डीपी चौहान

कांस्टेबल के आर रावत