नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को तगड़ा झटका

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

sonia-rahul1नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगा। दिल्ली की निचली अदालत ने उनकी अदालत में पेशी से छूट की याचिका खारिज कर दी है। मतलब साफ है, अब दोनों को नियमित तारीख को अब अदालत में पेश होना पड़ेगा।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर की थी कि नेशनल हेराल्ड ट्रस्ट ने गैर वाजिब तरीके से पैसों को लेन देन किया।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को तगड़ा झटका
नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगा। दिल्ली की निचली अदालत ने उनकी अदालत में पेशी से छूट की याचिका खारिज कर दी है।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे जुड़े ट्रस्ट में फंडिंग को लेकर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर इसमें अनियमितता की शिकायत की थी।नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहरू ने की थी, जिसका अधिग्रहण यंग इंडिया कंपनी ने किया था। यंग इंडिया कंपनी में सोनिया और राहुल की हिस्सेदारी है।