अलियापुर मतदान केंद्र पर अधिकरियो को दौड़ाया, सिपाही सहित कई पिटे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

uppफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) विकास खंड के ग्राम अलियापुर में भी फर्जी मतदान कराने के के आरोप के चलते जमकर गदर हुआ| जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने अधिकारियो को खेत में दौड़ा लिया| पथराव के दौरान दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हुये|

इस बूथ पर उपासना देवी पत्नी मनोज व राजेश्वरी देवी पत्नी ख़ुशीराम चुनाव मैदान में आमनेसामने की टक्कर है| प्रत्याशी राजेश्वरी के पुत्र अंग्रेज ने आरोप लगाया कि प्रत्याशी उपासना के पत्नी मनोज पीटासीन अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी मतदान करा रहे है| राजेश्वरी के तरफ के कुछ लोगो ने उपासना देवी के एक एजेंट और पीठासीन अधिकारी को पीट दिया| घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत कुमार और सीओ कायमगंज प्रकाश कुमार मौके पर पंहुचे|

उन्होंने दोनों प्रत्याशीयो को बात करने के लिये मौके पर बुलाया| जिस पर लोगो ने समझा की उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है| तो भीड़ ने उन पर जमकर पथराव कर दिया| जिसमे सिपाही तौफीक घायल हो गया| पथराव होने से पर अधिकारी भी मौके से भाग खड़े हुये| ग्रामीणों ने उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया| सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा व अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर फ्लेगमार्च किया|