फर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने और क्लस्टर मोबाइल की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पुत्र सपा नेता आदित्य राठौर सहित 58 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस को अब सपा नेता की सरगर्मी से तलाश है|
दरोगा इंद्रेश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई गये मुकदमे में कहा है कि वह क्लस्टर मोबाइल की जीप से शाम तीन बजे ईशापुर मतदान केंद्र पंहुचे| उस समय डियूटी पर दरोगा धनपाल डियूटी पर मौजूद थे| तभी उन्हें जानकारी मिली की मतदान केंद्र के निकट कुछ लोग भीड़ लगाये खड़े है| जब दरोगा इंद्रेश ने उन्हें हटने को कहा तो आधा सैकड़ा आरोपीओ ने पुलिस पर अबैध हथियारों से फायरिंग कर दी| जिससे कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये|
आरोपियों ने चुनाव डियूटी में लगी जगदीश चन्द्र चौहान की जीप भी तोड़ डाली| प्रत्याशी संतोष के भाई विनोद सिंह घायल हो गये| घटना में पुलिस ने आदित्य राठौर(ए.के), सुनील, सुरेन्द्र सिंह, अंशुल, अनिल राठौर दीपक, कुलदीप सहित कुल 58 लोगो के साथ पुलिस पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है|