पांच दिन से लापता छात्र की तलाश में परिजन तांत्रिको की शरण में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

subhashफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढ्नामऊ के मजरा कठेरिया नगला निवासी मजदूर अजीत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र सुभाष बीते पांच दिन से लापता है| पुलिस की लचर जाँच से भरोसा तोड़ चुके परिजन अब अपने पुत्र को घर वापस लाने के लिये तांत्रिको को शरण में जा रहे है| पांच से छात्र का कोई सुराग ना मिलने से छात्र के परिजन काफी परेशान है|

विदित है कि 28 नबम्बर को सुबह तकरीबन 11 बजे सुभाष घर से प्लास्टिक की कट्टी लेकर गाँव बुढ्नामऊ में मिट्टी का तेल लेने गया था| लेकिन वह शाम तक वापस नही लौटा| बीते सोमवार की शाम को को गाँव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिये कब्रिस्तान में गये| तो ग्राम बुढ्नामऊ रोड पर बने क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सुभाष द्वारा घर से मिट्टी का तेल लाने के लिये लायी गई कट्टी दिखाई पड़ी| बच्चो ने मामले की सूचना सुभाष के पिता अजीत को दी| परिजनों ने मौके से कट्टी बरामद कर पुलिस को फोन किया| इसके बाद कोतवाल अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की थी| पुलिस के छात्र की गुमसुद्गी दर्ज कर ली| लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नही की|

किशोर के गायब हुये पांच दिन बीत गये| लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस की तरफ से नही की गयी| उल्टा पुलिस परिजनों को ही इंतजार करने की हिदायत दे रही है| जिससे पुलिस कार्यवाही से सुभाष के परिजनों का भरोसा टूट गया| सुभाष के पिता अजीत सिंह उर्फ़ बड़े ने बताया उसको शहर कोतवाली क्षेत्र के सदबाड़ा में एक तांत्रिक मिला है| जो मंत्र शक्ति से उसके पुत्र का पता लगा सकता है| इस लिये बुधवार को परिजन तांत्रिक के पास गये| पिता ने गाँव के ही कुछ लोगो पर शक जाहिर किया लेकिन दबी जबान से|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया जाँच चल रही है| जल्द बच्चे को तलाश किया जायेगा|

कोतवाल की लापरवाही से गाँव में आक्रोश
गायब हुये छात्र