ग्राम पंचायत चुनाव मतदान दूसरा चरण- पथराव, मुहचावर और उठावा धरी

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics

chunav uppफर्रुखाबाद: ग्राम पंचायत के गठन के लिए दूसरे चरण के मतदान में बढ़पुर और कमालगंज ब्लाक के गावो में वोट डाले जा रहे है| मुकाबला सीधा होने के कारण अक्सर प्रत्याशी और उनके समर्थक आमने सामने आ जाते है और तकरार शुरू हो जाती है| होमगार्ड और एक सिपाही की तैनाती में होने वाले चुनाव में कभी कभी ये तकरार मारपीट और हत्या तक में तब्दील हो जाती है| ऐसे ही सूचनाये दूसरे चरण में मिल रही है-

१- कमालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत कन्धरापर के मतदान केंद्र पर सुनील और अनिल के समर्थक मतदान को लेकर आपस में भिड़ गए| दोनों पक्षों में जमकर कर पथराव हो गया| इस दौरान दो महिलाएं रामबेटी और मालती घायल हो गयी| मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और मतदान दुबारा शुरू हो गया|
२-कमालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत भारतमऊ के पास से पुलिस ने अरविन्द यादव और विक्की यादव को हिरासत में लेकर जहानगंज थाने में भेज दिया| दोनों अपने अपने समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में आपस में भिड़े थे| यहाँ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है| अरविन्द यादव कमालगंज प्रथम से जिला पंचायत चुनाव लड़े थे और द्वितीय स्थान पर रहे थे|