राजनैतिक दबाब में नहीं, हाईकोर्ट की अवमानना करने में हुआ था एसपी दिनेश कुमार का तबादला

COURT NEWS FARRUKHABAD NEWS Politics- Sapaa

high court allahabadफर्रुखाबाद: जिला और ब्लाक पंचायत सदस्यों के मतदान के बाद तत्कालीन एसपी दिनेश कुमार पी का तबादला राजनैतिक कारणों की जगह हाई कोर्ट के आदेशो की अवहेलना करना था| तत्कालीन एसपी हाईकोर्ट के आदेशो के पालन कराने में नाकाम रहने पर अवमानना के शिकार हो गए और सरकार की किरकिरी होती, इससे पहले ही दिनेश कुमार पी का तबादला फर्रुखाबाद एसपी के पद से पीएसी के लिए कर दिया गया था|

गत माह हुए पंचायतो के मतदान के दौरान दिनेश कुमार पी ने सख्ती दिखाते हुए मतदान निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने में भूमिका अदा की थी| फर्रुखाबाद के आम जनमानस पर दिनेश कुमार पी के बारे में कड़क और इमानदार पुलिस कप्तान की छवि बन चुकी थी| चुनावो के दौरान गलत तरीके से चुनाव जीतने के शौक़ीन नेताओ की आख की किरकिरी बने पुलिस कप्तान भी अपना बिस्तर बांधे ही थे कि इसी बीच दिनेश कुमार पी के खिलाफ अदालत में अवमानना का मामला हाई कोर्ट में 2 नवम्बर 2015 को इंदु अवस्थी ने दर्ज करा दिया| मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार तुरंत हरकत में आई| इससे पहले कि अदालत में एसपी रहते एक पुलिस अफसर के खिलाफ कोई कार्यवाही अदालत करती, प्रदेश सरकार ने किरकिरी से बचने के लिए दिनेश कुमार पी को पीएसी भेज दिया| इसके बाद सम्बन्धित केस में 6 नवम्बर 2015को हाईकोर्ट ने अपने आदेश में दिनेश कुमार पी को अदालत के आदेशो की अवहेलना करने का दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया| ज्ञात हो कि पत्रकार इंदु अवस्थी के खिलाफ वर्ष 1998 में तत्कालीन कोतवाल दीवानगिरी ने फर्जी हिस्ट्रीशीट खोल दी थी| जिसे न्यायालय ने झूठा करार देकर एसपी फर्रुखाबाद को हिस्ट्रीशीट बंद करने के आदेश दिए थे| जिसका अनुपालन इंदु अवस्थी द्वारा बार बार प्रत्यावेदन देने के बाबजूद नहीं किया जा रहा था|