फर्रूखाबाद। पूर्व राज्यमंत्री स्व0 राजेन्द्र सिंह यादव की जंयती पर उनके पौत्र सचिन सिंह यादव के संयोजन में शुरू कराये गये राजेन्द्र नगर महोत्सब का आगाज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन 22 नबम्वर को होगा। राजेन्द्र नगर भूड़नगरियां के में होने वाले इस 7 दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एंव विधायक अमृतपुर नरेन्द्र सिंह यादव ने तैयारी को अन्तिम रूप् देना शुरू कर दिया है| इसी कार्यक्रम में विधायक व उसके पुत्र सचिन यादव एक बार अपनी ताकत का अहसास फिर विरोधियो को करा दिया|
कार्यक्रम में भीड़ जुटाने से लेकर बाहर से आने बाले कलाकरों की व्यवस्था के साथ ही प्रदेश सरकार के स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों को महोत्सब में समायोजित करने में पूर्व राज्यमत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस सन्दर्भ में संयोजक सचिन सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम राजेन्द्र नगर महोत्सब आयोजन समिति के बैनर तले किया जाएगा।उन्होने बताया कि सभी राजनैतिक सरोकारों से दूर यह कार्यक्रम आम जनता के द्वारा आम जनता के लिये होगा। जिसमें स्वास्थय मेला,कृर्षि प्रदर्शनी,पंचायती राज्य सम्मेलन,सहकारिता सम्मेलन,खेल कूद,शिक्षक सम्मेलन,दंगल,आदि के कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगे। उन्होने बताया कि महोत्सब में मेले जैसा बनाया जाएगा।
दुकानदारों को मुफत जगह बिजली पीनी की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम 22 नवम्बर को सुबह 8 बजे सुन्दर काण्ड व हवन पूजन से शुरू होगा उसके बाद 11 बजे स्वास्थय मेले का उद्घाटन होगा। व स्0 बावू राजेन्द्र सिंह यरदव की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया जाएगा। 23 को कृर्षि विकास,पशु प्रदर्शनी,व किसान गोष्ठी,24 नवम्बर को पंचायती राज्य सम्मेलन,25 को सहकारिता सम्मेलन,26 को शिक्षक सम्मेलन,27 को खेल कूद,व 28 को सुबह 11 बजे से दंगल व 2 बजे समापन सत्र होगा। रात्री के सभी सत्रों में सास्ंकृतिक कार्यक्रम होगें। उन्होनें समस्त जनपद वासियों समर्थकों व शुभ चिन्तकों से अपील की है कि कार्यक्रम में पहुॅचकर उसे सफल बनाये। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटेगी। दसको मददृेनजर सुरक्षा के विषेश इन्तजाम किये जाएगे। ़