लखनऊ की जाँच टीम ने सामूहिक बलात्कार के आरोपियों का दोबारा कराया मेडिकल

CRIME FARRUKHABAD NEWS

TEEMफर्रुखाबाद: लखनऊ से आई फॉरेंसिक जाँच टीम ने जेल में बंद सामूहिक बलात्कार के सभी आठो आरोपियों के कमर के नीचे के हिस्से का परिक्षण किया| जिससे बाद टीम सिलाइड बनाकर वापस चली गयी| सभी को दोबारा जेल भेज दिया गया|

विदित है कि कोतवाली पुलिस ने बीते 6 अक्टूबर को गंगानगर कालोनी निवासी राघव पुत्र पप्पू वाथम, मल्लू यादव व रामपाल निवासी मछली टोला फतेहगढ़, शक्ति सिंह व तपन यादव निवासी तलैया लेंन, अमित राठौर निवासी बजरिया अलीगंज, अनुज वर्मा उर्फ़ चाउआ पुत्र संजय सिंह सोमबंशी व अमन निवासी हाथीखाना को हाथीखाना की ही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के केस में गिरफ्तार किया था |

जिसको जेल भेज दिया गया था| मंगलवार को लखनऊ से आये फारेंसिक टीम के डॉ० गयासुद्दीन खान सहायक वैज्ञानिक मुकेश, साइटीफिक फोटो ग्राफर अरुण शुक्ला की टीम ने सभी आरोपियों को जेल से निकाल कर फतेहगढ़ कोतवाल अजीत सिंह के साथ लोहिया अस्पताल लायी| जिसके बाद लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० ब्रजेश सिंह के साथ सभी आरोपियों के कमर के नीचे के हिस्से को चेक किया गया| इसके बाद टीम के सदस्यों ने आरोपियों के कमर के निचले हिस्से की सिलाईड बनायी|