फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र नेकपुर कलां में मंगलवार सुबह को अचानक अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी रुक गई| लोगों ने देखा कि कोई व्यक्ति गाड़ी के नीचे पड़ा हुआ है| देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों कि भीड़ लगना शुरू हो गई| उसके बाद ट्रेन के गार्ड ने गाड़ी के नीचे पड़े शव को देखा और ट्रेन को कुछ आगे बढ़ाया शव को समेट कर गाड़ी में रखकर ले गया|
जिस समय फतेहगढ़ कानपुर मार्ग पर लोग अपने अपने कार्य के लिए तेजी से जा रहे थे यह घटना देखकर सभी लोग रुक गए| जिस कारण रोड पर जाम जैसी स्थित बनी रही| नेकपुर के लोगो ने बताया कि जो आदमी ट्रेन से कटा है| वह रोज सभी के यहां भीख मांगने आता था| घटना के समय मरने वाले के पास कमंडल और अपना बोरिया बिस्तर लिए था| यहाँ के कुछ लोगो ने बताया कि यदि पटरी के दोनों तरफ दीबारे न उठाई गयी तो लगातार ऐसे हादसे होते रहेंगे|
मरने वाले आदमी कि आयु तकरीबन 60 साल होगी| साधू इस क्षेत्र में भीख मांग के अपना गुजारा किया करता था| जब यह नेकपुर पुल के नीचे से पटरी क्रास कर रहा था| उसी समय ट्रेन कि चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी| यह घटना सुबह 09:45 कि बताई गयी है| खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों का अभी कोई भी पता नहीं चल रहा है|