एफबीएम ने पीडितो को दी आर्थिक सहायता और कपड़े

FARRUKHABAD NEWS

mohanफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद विकास मंच ने दो दैवीय आपदा के पीडितो को आर्थिक सहायता के साथ-साथ पहनने के लिये कपड़े भी उपलब्ध कराये| संगठन ने भविष्य में भी मदद की बात कही|

बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी निवासी सुनील मिश्रा के घर बीते 31 अक्टूबर को घर में सिलेंडर फटने से सब कुछ तबाह हो गया था| जिस पर फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ पंहुचकर पीड़ित पक्ष को नकदी के साथ साथ कपड़े और खाने आदि का सामान प्रदान किया| पीड़ित परिवार की सुनी|

इसके बाद शनिवार को एफबीएम के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने ग्राम रामपुर ढपरपुर निवासी रविन्द्र शाक्य को भी आर्थिक सहायता प्रदान की| बीते दिनों उनके पुत्र 12 वर्षीय शिवा की हाई टेंशन तारो की चपेट में आने मौत हो गयी थी| जिस पर पीड़ित परिवार को मोहन अग्रवाल ने 5100 नगद दिए और अपनी टीम के साथियों के सहयोग से कपड़े भी उपलब्ध कराये| अच्छा कार्य होने के उनके कार्य को नगर ,में सराहा गया|राहुल जैन, प्रशांत मिश्रा, सौरभ गुप्ता, अखिलेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|
रानू विधार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने
बाँदा में हुये अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सम्मेलन में पूर्व नगर महामंत्री रानू दीक्षित को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य मनोनित किया है| उन्हें जल्द संगठण विस्तार के निर्देश भी दिये गये है|