फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक राजेश चंद्रा ने जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया| उन्होंने अपराधियो को चेतावनी देकर कानून ना तोड़ने की चेतावनी दी| साथ ही साथ उन्होंने साफ कहा की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने जिन सिपाहियों को हटाया था उन्हें लाइन में ही रखा जायेगा|
अपने कार्यालय में पत्रकारों के वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश चन्द्रा ने कहा की जिले में बालू खनन नही होने दिया जायेगा| यदि बालू खनन पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी| उन्होंने साफ किया की जिस दो दर्जन सिपाहियों को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने अबैध खनन में लाइण हाजिर किया था वह पुलिस लाइन में ही रखे जायेगे| उन्होंने कहा की दीपावली की तैयारी को देखते हुये सभी पटाखा बनने वालो को निर्देश दिये गये है कि बिना अनुमति वह किसी प्रकार की बारूद व पटाखे का निर्माण होते पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी|
जिले में अभी भारी फेर बदल की संभावना
समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओ के दबाब में एसपी दिनेश कुमार पी के तबादले के बाद अब यह भी कयास लगाये जा रहे है कि जिले के थानेदारो में भी भारी फेरबदल की सम्भावना है| नये एसपी ने कुछ इसी तरह के इशारे किये है|