बीजेपी प्रदेश महासचिव सुनील बंसल के नाम पर अफसरों पर बना रहा था दबाव, मुकदमा दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

नोएडा: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील बंसल के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस बाबत आरोपित आशुतोष राठी नाम के व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली नोएडा सेक्टर-20 में मामला भी दर्ज कराया गया है। यह मामला भाजपा के स्थानीय नेता राजीव शर्मा की तरफ से दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि आशुतोष राठी भाजपा के प्रदेश महासचिव सुनील बंसल के नाम पर उच्च अधिकारियो को फोन कर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच ज्यादा दबाव बनाने पर पूरे मामला का खुलासा हो गया।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामसे में जल्द ही आरोपित आशुतोष राठी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
यह है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार नोएडा के रहने वाले आशुतोष राठी द्वारा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल के नाम से प्रदेश के उच्च अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाया जा रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति आशुतोष राठी से सुनील बंसल का कोई संबंध नहीं है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई ः एसएसपी
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि एक नंबर से कई जगह फोन किए गए हैं। फोन नंबर के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। फोन करने वाला व्यक्ति कहां रहता है अभी पता नहीं लग सका है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।