फर्रुखाबाद : चुनावी दंगलों में विपक्षियों को चारों खाने चित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की बम-बम है। यह बम-बम यूपी विधानसभा चुनाव में भगवा के सहारे चुनावी वैतरणी पार कर सूबे की सत्ता पर बैठने के बाद कई गुना बढ़ गयी| अब निकाय चुनाव होने है| जिसको लेकर पार्टी के पास एक लम्बी दावेदारों की सूची है। दावेदारों की फेहरिश्त में कांट-छांट वरिष्ठ नेताओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। आगामी नगर निकाय चुनाव की तिथि तो अभी तय नहीं, लेकिन बीजेपी में जबरदस्त घमासान शुरू है। हर वार्ड में भगवा झंडे के सहारे कई लोग मैदान में उतरने को आतुर हैं। वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए भी दर्जनों लोग ताल ठोंक रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोंकी है। इनमें कई नाम तो ऐसे हैं जिन्हें सुनकर लोग चौंक भी जा रहे, क्योंकि आज से पहले उनके दर्शन भी नहीं हुए।
जिले से राजधानी तक दौड़
नगर निकाय चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए दावेदार जिले की परिक्रमा संग राजधानी लखनऊ तक दौड़ लगा रहे हैं। कोई स्थानीय विधायक, सांसद तो कोई मंत्री से जुगाड़ लगाने में भिड़ा पड़ा है। वहीं कुछ इससे कहीं आगे जाकर राजधानी में मठाधीशों के यहां अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं।
जीत पक्की मान कर जुटे जुगाड़ में
भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भावी उम्मीदवार चुनाव में जीत पक्की मान रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि भगवा के सहारे बिना खुद के जनाधार के भी वह चुनाव जीत जाएंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में फेहरिश्त और लंबी होगी इसमें कोई दो राय नहीं।
यहां भी मोदी इफेक्ट
लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जमकर चला। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि नगर निकाय चुनाव में भी मोदी मैजिक चलेगा। खर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल चौराहों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई है।
बैनर-पोस्टर से पटा शहर
इन दिनों पूरा शहर बैनर पोस्टर से पटा पड़ा है। गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों तक नगर निकाय चुनाव को लेकर शुभकामनाओं आदि के संदेश वाले नेताओं के बैनर-पोस्टर देखे जा सकते हैं।
फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी की संस्तुति पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी आकर रही है|
जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक ने बीते 15 सितम्बर को राजेपुर राठौरी के कोटे पर छापेमारी की थी| जंहा उन्हें भारी घपलेबाजी नजर आयी| जाँच के दौरान कार्ड धारको ने भी कोटेदार के खिलाफ ही वयान जारी किये थे| जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोटेपर मिली घपले बाजी की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को दी| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तत्काल कार्यवाही की संस्तुति कर दी| अकुर कोटा भी निरस्त कर दिया| पुलिस निरीक्षक ने बुधवार को थाने में कोटेदार मेवाराम व उसके सहयोगी कल्लू व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने ले लिये तहरीर दी| पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी आकर रही है|
फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना पुलिस के दरोगा व होमगार्ड के द्वारा दो वृद्ध व बीमार लोगो इ जमकर पिटाई करने के मामले में एसपी ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये| लेकिन थानाध्यक्ष ने एसपी के आदेश में ही पेंच लगा दिया|
कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी महेश चन्द्र पुत्र रामदयाल व कैलाश पुत्र रामभरोसे ने एसपी मोहित गुप्ता से शिकायत की| जिसमे कहा कि बीते 16 सितम्बर को वह सब्जी लेने के लिये पालीवाल मार्केट जा रहे थे| तभी थाने के होमगार्ड प्रदीप गुप्ता व हल्का इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी ने दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दिया|
शिकायत पर एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये| पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने में गये तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया| थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि एसपी ने गलती से एफआईआर के आदेश कर दिए है| जिसके चलते जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बुधवार को रजीपुर में आतिशबाजी दुकानों में लगी आग से पुलिस और प्रशासन की पोल खोलकर रख दी| दो दुकाने जली उनका कोई लाइसेंस जारी नही किया गया था| अब पुलिस मुंह छुपा रही है|
थाना क्षेत्र के कस्बा रजीपुर में मुनेश्वर व उनके भाई सूबेदार की खाली पड़ी भूमि में दर्जन भर से अधिक आतिशबाजी की दुकानों को सजाया गया था| लोग जमकर खरीददारी कर रहे थे| जिसके बाद अचानक आग लगने से पुलिस और प्रशासन की कलई खोल कर रख दी| घटना की सूचना पर दमकल के दरोगा भजन पाल यादव मौके पर पंहुचे| उन्होंने कमालगंज की भी दुकाने देखी| जंहा उन्हें सिलेंडरों में गैस नही मिली| साथ ही साथ कई दुकाने टिन की जगह टेंट में लगी मिली|
वही रजीपुर में पटाखा दुकानों में हुये अग्निकांड के विषय में दरोगा भजनलाल ने बताया की रजीपुर में पटाखा के कोई लाइसेंस जारी नही किये गये थे| फिर यह किसके आदेश पर लगे इसका पता नही| थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने अपना गला फंसता देख इस सम्बन्ध में पूरी तरह किनारा कर लिया| उन्होंने कहा कि कुछ बच्चो ने कुछ पटाखे बेचने के लिये लगा लिये थे| उन्हें इसकी जानकारी नही हो पायी थी|
फर्रुखाबाद:(कमालगंज) दीवाली के एक दिन पूर्व क्षेत्र में एक बड़ी घटना हो गयी| जिसमे कोई जन हानि नही हुई लेकिन पुलिस व प्रशासन ने अपनी लापरवाही की मिशाल जरुर पेश की| आग लगने से एक दर्जन पटाखा दुकाने जलकर राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के कस्बा रजीपुर में मुनेश्वर व उनके भाई सूबेदार की खाली पड़ी भूमि में प्रशासन ने पटाखा दुकानदारो को दुकाने सजाने की अनुमति दी थी| बुधवार को पटाखा दुकाने सजी थी | तभी अचानक तेज आवाज के साथ दुकानों में आग कग गयी| देखते ही देखते धमाके होने लगे| आग की लपते रॉकेट व अन्य आतिशबाजी के साथ जलकर लोगो के घरो में भी जा गिरी|
दुकानदार दुकाने छोड़ कर भाग खड़े हुये| ग्राहक भी अपनी जान बचाकर भागे| देखते ही देखते इदरीश, वेदराम, लगाडी, मुंशी, बबलू व रामशंकर की दुकानों सहित एक दर्जन दुकानों की आतिशबाजी पूरी तरह जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों की मदद से समर के पानी से दुकानदारो ने आग पर काबू पाया| घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रदीप यादव मौके पर पंहुचे | ग्रामीणों में इतनी बड़ी लापरवाही के लिये आक्रोश है|
मौत के मुहाने पर सजी थी दुकाने
बुधवार सुबह एसडीएम सदर अजीत सिंह ने कमालगंज कस्बे में लगी पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर कई दुकानों पर बालू व आग बुझाने का सिलेंडर ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी| लेकिन उसके बाद भी रजीपुर में दुकानों पर बालू व आग बुझाने वाले सिलेंडर नही थे| वही पास में ही सूखे पक्का के पेड़ रखे थे| जैसे ही आग लगी तो सुखी मक्का के पौधों ने भी आग में घी का काम किया|
एसडीएम अजीत सिंह ने बताया कि घटना में लापरवाही की जाँच की जायेगी | बालू और सिलेंडर सभी दुकानों पर क्यों नही रखे थे यह भी जाँच का विषय है |
Comments Off on निकाय चुनाव: भाजपा में एक अनार, सौ बीमार