दबंगों की अश्लील हरकतों का विरोध करने पर बबाल, नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

Kamalganj Babaal2

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में नगला दाउद के प्रधान के भाई व उसके साथ कुछ दबंगों ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। रोज रोज की हरकतों से परेशान लोगों ने जब विरोध किया तो दबंगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद गुस्साये लोगों ने रेलवे स्टेशन पर जाम लगा दिया। लोगों के आक्रोष व भारी बबाल की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर मामला शांत कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Kamalganj Babal1

कमालगंज कस्बे से सटे ग्राम नगला दाउद निवासी इजराइल पुत्र नौशाद गुरुवार को अपने कुछ दबंग साथियों के साथ नई बस्ती आया और मोहल्ले के ही काशीराम के घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने लगा। जिसका मोहल्ले के लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो इजराइल ने तमंचे से फायर कर दिया और ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिये। इजराइल दाउदगंज के वर्तमान प्रधान फिरोज खां उर्फ अन्ना का भाई एवं हिस्ट्रीशीटर होने से लोगों में पहले से ही उसकी भय व्याप्त है। लोगों का यह भी आरोप है कि इजराइल का भय इस कदर बना हुआ है कि वह जिस घर में चाहता है उस घर में अपनी दबंगई के चलते घुस जाता।

Kamalganj Babaal3

आक्रोषित नई बस्ती के कुछ पीड़ितों ने स्टेशन रोड पर लगभग 10 बजे जाम लगा दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई वहां नहीं पहुंचा। नागरिकों ने जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोग भी जाम में शामिल हो गये और आजम खां मुर्दाबाद, जमालुद्दीन सिद्दीकी मुर्दाबाद, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी मुर्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, हिन्दू एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और रेलवे स्टेशन से हटकर कमालगंज थाने के मुख्य गेट पर जाम लगा दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

थाने के मुख्य गेट पर जाम लगाने की सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लगी तो दोनो आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों को समझा बुझाकर शांत किया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दोषी युवक व पुलिस पर कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद जाम खोल दिया गया। जिसके बाद अधिकारी पुलिस के साथ वापस लौटने लगे, तभी कुछ अराजक तत्वों ने खण्ड विकास कार्यालय के पास लगा बोर्ड तोड़फोड़ कर जमीन पर डाल दिया। यह सब पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही।

स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए कस्बे में जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गयी है। जबर्दस्त तनाव के कारण कस्बे का बाजार बंद कर दिया गया है।

boardगुस्साये नागरिकों ने ब्लाक प्रमुख का बोर्ड तोड़ा
जाम लगाये नागरिकों को जिलाधिकारी ने जैसे तैसे शांत जब कर दिया तो भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और जैसे ही अधिकारी व पुलिस विकासखण्ड कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे तभी कुछ आक्रोषित लोगों ने ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी का नाम लिखा बोर्ड तोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।

थानाध्यक्ष की कार्यशैली से खफा भीड़ नें की हटाने की मांग
कस्वा कमालगंज में लम्वे अर्से से नगला दाऊद सरैया के लोगों का आतंक बना हुआ है। स्थानीय पुलिस से शिकायत करने के बाद भी दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती जिससे आये दिन नगला दाऊद सरैया के कुछ शरारती तत्व बाजार में आये दिन मारपीट व छेडख़ानी जैसी घटनायें करते रहते हैं बहीं नगला दाऊद सरैया के प्रधान व उनका छोटा भाई शातिर बदमाश इसराइल का राजनीतिक संरक्षण के चलते विशेष आतंक व्याप्त है इससे पूर्व भी शातिर बदमाश इजराइल के द्वारा कई लोगों पर जानलेवा हमला व मारपीट की घटनायें की जा चुकी हैं। इससे पूर्व शातिर बदमाश इसराइल नें दिन दहाड़े प्रदीप गुप्ता के घर में घुसकर उनकी पत्नी की इज्जत से खिलबाड़ करने के साथ लूटपाट भी की थी। जिस पर एसओजी टीम व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नें शिकंजा कसवाकर उसे जेल भेज दिया था। इससे पूर्व भी बह नगर की कई चोरी की घटनाओं में लिप्त था लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने की बजह से उसे कई बार पुलिस नें छोड़ दिया। एक बार तो बह पुलिस की अभिरक्षा से फ रार भी हो गया था। नगर क्षेत्र में हो रही घटनाओं से आजिज नागरिकों नें थानाध्यक्ष महिपत सिंह गौर को हटाये जाने की मांग उठाई।