राजस्व संग्रह अमीनों ने बाबू पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सरकारी विभागों में केवल जनता से ही लूट नहीं की जा रही वल्कि तालाब की खाद्य श्रंखला की भांति बड़ी मछली छोटी मछली को खाने का प्रयास करती दिखायी दे रही है। गुरुवार को राजस्व संग्रह अमीनों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि विभागीय लिपिक द्वारा नौकरी बचाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही है। उनको धमकी दी गयी है कि यदि उन्होंने रुपये भेंट न किये तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

AMEENराजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र का आरोप है कि 2002-03 व 04 में संग्रह अमीनों की कुछ नियुक्ति हुई थी। जिनको विभाग के लिपिक अतीक अहमद ने लैटर भेजकर अवगत कराया कि ये नियुक्तियां गलत हैं इसलिए अमीन लोग निकाल दिये जायेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसके बाद जब संग्रह अमीन इनसे मिले तो इन्होंने कहा कि अगर नौकरी को बचाना है तो सभी लोग जेब ढीली कर लें। अतीक अहमद ने कहा कि नियुक्तियां ही गलत की गयी हैं। रुपये दे दें तो सबकुछ ठीक कर लिया जायेगा। संग्रह अमीन संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की कि रिश्वत मांगने वाले बाबू के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही की जाये। अन्यथा की स्थिति में कर्मचारी भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रमेशचन्द्र तिवारी, जिला मंत्री सुबोध कुमार के अलावा दर्जनों अमीन मौजूद रहे।