फर्रुखाबाद: कानपुर मंडल पंचायती राज के उपनिदेशक राम चन्द्र ने ब्लाक मोहम्दाबाद की ग्राम पंचायत दुल्लामई एवं ब्लाक नवाबगंज की ग्राम पंचायत फतेहपुर परियूली का व्यापक निरीक्षण किया| निरीक्षण में अधूरे व घटिया तरीके से बनाए गए स्वच्छ शौंचालयों की पोल खुल गयी|
दुल्लामई में बीपीएल के 90 एपीएल के 10 तथा फतेहपुर में बीपीएल के 65 व एपीएल के 10 शौंचालय बनाने का लक्ष्य था| जिसमे दुल्लामई में 17 तथा फतेहपुर में 26 अधूरे शौंचालय पाए गए| अधिकांस शौंचालय में दरवाजे व सीटे तक नहीं लगी थी|
उपनिदेशक को निरीक्षण के दौरान सीसी रोड, नाली, खडंजा का कार्य भी अधूरा व घटिया मिला| उपनिदेशक ने नाराजगी जाहिर करते हुए दुल्लामई के सेक्रेटरी अमित शुक्ला व अदियूली के सेक्रेटरी अशोक कुमार को चेतावनी दी की हर हालत में 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करा लिए जाएँ|
उपनिदेशक राम चन्द्र ने तेरवें वित्त आयोग की कार्य योजना के प्रस्ताव न भेजे जाने पर भी नाराजगी जाहिर कर शीघ्र ही भेजे जाने की चेतावनी दी| डीपी आरओ देवेन्द्र कुमार मिश्रा व खंड विकास अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी करने की हिदायत दी गयी|
विभागीय समीक्षा के दौरान ब्लाक कमालगंज, शमसाबाद एवं कायमगंज के एडीओ नहीं पहुंचे उप निदेशक ने इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया|