फर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकुरियां नगला के निकट युवक चन्दन की मौत के बाद हुये बबाल में पुलिस को पीटने में 75 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| इसके साथ ही साथ पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया|
तीन नबम्वर को सेंट्रल जेल के पीछे गाँव टिकुरियां नगला की लिंक रोड पर कई ट्रैक्टर दिन रात अवैध खनन कर मिट्टी लाते है| सुबह कीरतपर निवासी 18 वर्षीय चन्दन गाँव लौट रहा था कि ट्रैक्टर ने चन्दन को कुचल दिया था| खबर होने पर चन्दन की माँ बहन और ग्रामीण पहुंच गए| ग्रामीणो ने पुलिस को फोन किया मगर पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची तब ग्रामीणो ने सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह मौके पर जाम खुलने पहुंचे थे| त्रिभुवन सिंह ने मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र होने पर सीओ सिटी को खबर कर दी| इसके बाद फर्रुखाबाद कोतवाली, फतेहगढ़ कोतवाली सहित कई थाने चकियो का फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया| जाम बढ़ता देख फतेहगढ़ इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने सेंट्रल जेल चौराहे से ट्रको को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास शुरू किया तो ग्रामीण सर्वेश सिंह ने इंस्पेक्टर पर लाठी चला दी| कई लाठियां चलते ही पत्रकार इंस्पेक्टर को बचाने पहुंचे तो वे भी लाठी खा गए| इसके बाद पुलिस ने लाठिया बजाई और हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा|
घटना के बाद पुलिस ने मौके से युवक जितेन्द्र पुत्र सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया| जिसके बाद शहर कोतवली पुलिस ने घटना करने के आरोप में अरविन्द कटियार पुत्र प्रभु दयाल, बाबू लोधी पुत्र नंद राम, सर्वेश व उसके पुत्र जितेन्द्र व रितेश भुर्जी सहित 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| जबकि जितेन्द्र का चालान कर दिया गया|