दुर्घटना में युवक की मौत के बाद हाईवे पर जाम, इंस्पेक्टर को पीटा, बीच बचाव में कई घायल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

LATHI 1फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ इलाके में केंद्रीय कारागार के पास अवैध खनन वाले एक ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी| पुलिस के देरी से पहुचने पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणो ने इटावा बरेली मुख्य मार्ग जाम कर दिया| जाम से निजात दिलाने को रुट परिवर्तन करने पर ग्रामीणो ने इंस्पेक्टर फतेहगढ़ को लाठियो से पीट दिया| बीच बचाव करने पहुंचे पत्रकार भी लाठी खा गए| इसके बाद ग्रामीणो ने जमकर पथराव कर दिया| एतिहतं पुलिस ने रबर की गोलिया दागी और हल्का लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा| पुलिस ने लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है| मौके पर कई थानो की पुलिस, एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर और सीओ सिटी ने जाकर मामला संभाला|

Lathi 2

Lathi 3

Lathi 4

Lathi 5सेंट्रल जेल के पीछे गाँव टिकुरियां नगला की लिंक रोड पर कई ट्रैक्टर दिन रात अवैध खनन कर मिटटी लाते है| सुबह कीरतपर निवासी 18 वर्षीय चन्दन गाँव लौट रहा था कि ट्रैक्टर ने चन्दन को कुचल दिया| खबर होने पर चन्दन की माँ बहन और ग्रामीण पहुंच गए| ग्रामीणो ने पुलिस को फोन किया मगर पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची तब ग्रामीणो ने सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह मौके पर जाम खुलने पहुंचे| त्रिभुवन सिंह ने मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र होने पर सीओ सिटी को खबर कर डी| इसके बाद फर्रुखाबाद कोतवाली, फतेहगढ़ कोतवाली सहित कई थाने चकियो का फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया| जाम बढ़ता देख फतेहगढ़ इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने सेंट्रल जेल चौराहे से ट्रको को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास शुरू किया तो ग्रामीण सर्वेश सिंह ने इंस्पेक्टर पर लाठी चला दी| कई लाठियां चलते ही पत्रकार इंस्पेक्टर को बचाने पहुंचे तो वे भी लाठी खा गए| इसके बाद पुलिस ने लाठिया बजाई और हवाई फायर कर भीड़ को खदेड़ा|

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मौके पर देखा कि रात दिन 10-12 ट्रेक्टर अवैध खनन करते है| इस पर एसडीएम ने स्थानीय लेखपाल जीतेन्द्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की| उन्होंने आरोप लगाया कि क्या पुलिस को दिखाई नहीं पड़ता कि इतने ट्रेक्टर चल रहे है अवैध खनन में|

एसडीएम, तहसीलदार और सीओ सिटी ने भीड़ को खदेड़ कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजनों को फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजा गया|