फर्रुखाबाद: रविवार को शाम शहर के मोहल्ला मित्तू कुंचा में मेले जैसा माहौल था| क्योंकि मोहल्ले में रावण का पुतला जलना था| रावण के पुतले में आग लगने के दौरान सभी जय श्रीराम बोले रहे थे|
मोहल्ले के लोग कई वर्षो से दशहरा महोत्सव मना रहे है| इस बार भी पूर्व की भांति बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुये| राम-रावण का युद्ध काफी समय के बाद तक चला जिसके बाद आखिर श्री राम ने रावण की नाभि में तीर मार कर उसे मोक्ष दे दिया| श्री राम के जयकारे गूंज उठे| राम-रावण का युद्ध देखने के लिये भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई| बच्चो ने मेले का भी भरपूर लुफ्त उठाया|