राजा के लिए 100 पेज में बने सवाल, गिरफ्तारी का भी खतरा

Uncategorized

नई दिल्‍ली|| हजारों करोड़ रुपये के 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में फंसे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा पर जांच का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक राजा की जल्‍द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है। सीबीआई ने राजा से पूछताछ के लिए 100 पेज के सवाल तैयार कर लिए हैं।

हालांकि राजा ने कहा है कि वे स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे के सिलसिले में शुक्रवार की सुबह सीबीआई के सामने उपस्थित होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सीबीआई से इस बारे में अनुरोध किया गया है और उसने इसे मान लिया है। सीबीआई ने इस मामले में कार्पोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया से पूछताछ की।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की स्थिति रिपोर्ट 10 फरवरी तक सौंपने के लिए कहा है जिस दिन इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

कुछ लोगों का मानना है कि राजा की गिरफ्तारी में हो रही देरी के पीछे राजा की ओर से पूरे मामले का भंडाफोड़ करने आशंका भी हो सकती है। लेकिन भ्रष्‍टाचार और महंगाई पर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार ने राजा पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।

राजा से सीबीआई के क्‍या होंगे सवाल

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई राजा के सहयोगी अधिकारियों आर के चंदोलिया और ए के श्रीवास्‍तव के जांच एजेंसी के समक्ष दिए गए बयानों के आधार पर पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने राजा के नई दिल्‍ली और चेन्‍नई स्थित घरों, उनके रिश्‍तेदारों, करीबी अधिकारियों, डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी कनीमोझी से जुड़े एनजीओ पर छापा मारकर कई दस्‍तावेज बरामद किए थे। इस एनजीओ के संचालक जगत गैस्‍पर और राजा की इस एनजीओ में हिस्‍सेदारी और इसके लेनदेन पर भी पूछताछ होगी।

राजा के घर से बरामद उनकी डायरी के डिटेल के आधार पर भी सीबीआई पूछताछ करेगी। स्‍वैन टेलीकॉम में पूर्व दूरसंचार मंत्री की 5 से 10 फीसदी तक हिस्‍सेदारी को लेकर भी सवाल किए जाएंगे। राजा के रिश्‍तेदारों की ग्रीन हाउस प्रमोटर्स और कोवाई एस्‍टेट्स जैसे ग्रुप से संबंधों की भी पड़ताल की जाएगी