दुकान के सामने लघुशंका, चली लाठियां २ घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दुकान के सामने लघुशंका करने को लेकर हुए विवाद में व्यापारियों में लाठी-डंडे चले, दो दुकानदार लहूलुहान हुए। जवाबी तहरीर दी गयी।

नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सुनील ने शास्त्रीनगर निवासी रामलड़ैते व उनके पुत्रों के विरुद्ध तहरीर दी कि रेलवे रोड पर जनरल स्टोर की दुकान है। रामलड़ैते दुकान के सामने लघुशंका कर रहे थे। मना करने पर गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने एकराय होकर धावा बोल दिया। दुकान में तोड़फोड़ कर सिर में सरिया मारकर सिर फोड़ दिया।

दूसरे पक्ष से विजय कुमार ने सुनील, उसके भाई भानू व पिता अहिवरन के विरुद्ध तहरीर दी कि रेलवे रोड पर लोहे के सामान की दुकान है। पिता गोदाम में सामान निकालकर जा रहे थे। आरोपी गालियां देने लगे, मना करने पर मारपीट करने लगे। बीचबचाव का प्रयास किया तो लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। दरोगा रामरेखा यादव ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। व्यापार मंडल नेता ने व्यापारियों में समझौता कराने का प्रयास किया।