प्रधानी चुनाव की रंजिश में 4 परिजनों को घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रधानी चुनाव की रंजिश में थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन में हमला करके एक ही परिवार के ४ सदस्यों को घायल कर दिया गया|

घटना के सम्बन्ध में बरौन के इमरान खां ने गाँव के अंसार खां, शमसाद, अरशद, सिराजुद्दीन तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई| प्रधानी चुनाव की रंजिश में आरोपी एक राय से इमरान के घर में घुस गए, लाठी डंडों से हमला कर इमरान उनके भाई कामरान, दादी रहीशा वेगम, पत्नी फैजमीर खां और रिश्तेदार जाहिद वेग को घायल कर दिया|

पीड़ित इमरान ने बताया कि प्रधानी चुनाव में हम लोगों ने प्रत्याशी जियाउद्दीन उर्फ़ खिल्लन की तथा हमलावरों ने प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान इस्लामुद्दीन की पैरवी की थी| प्रधानी चुनाव की रंजिश में ही हमला किया गया था|

* उधर थाना नवाबगंज के ग्राम नगला चंदौला निवासी अवधेश के पुत्र संजय व १३ वर्षीय पुत्र प्रवीन को पीटकर घायल कर दिया गया|

पुलिस ने प्रवीन का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| प्रवीन के चाचा संतोष उसके बीमार पिता की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसका विरोध करने पर संतोष ने मारपीट की है|