किराचन में भी फायरिंग, गुजरपुर पमारान में मतदान बंद, होगा री-पोल

FARRUKHABAD NEWS Politics

KIRACHIN MTDANफर्रुखाबाद: राजेपुर ब्लाक के भाग चतुर्थ के लिए डाले जा रहे वोट डंप हो जाने के बाद दोनों बूथों के मतदान को रद्द कर रीपोल कराने के लिए सूचना आयोग भेजी जाएगी| बूथ कैप्चरिंग और फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रेक्षक हीरालाल में मीडिया को बताया क़ि बूथ डंप होने की घटना सही है और गंभीर है| वे आयोग को इस केंद्र के दोनों बूथों पर दुबारा मतदान कराने के लिए आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे|

वहीँ राजेपुर के किराचन मतदान केंद्र पर भी वोट डालने को लेकर फायरिंग हुई है| भारी पुलिस बल और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया , मुख्य विकास अधिकारी भी मौके पर पंहुचे| जिसके बाद उन्होंने भीड़ को खदेड़ा| दूर गन्ने के खेत से तकरीबन आधा दर्जन से अधिक हुई फायरिंग से बूथ के पीछे दीवार कर कई छेद भी हो गये| फायरिंग होने से मतदान तकरीबन एक घटे तक बाधित रहा| बाद में अधिकारियो के पंहुचने पर मतदान पुन: शुरू किया जा सका| लेकिन गोली चलने से ग्रामीण मतदान करने से डरते रहे|

Comments are closed.