फर्रुखाबाद :शुक्रवार शहर कोतवाली के गांव चांदपुर में रजनी के पक्ष में फर्जी वोट डालने गए राजवीर पुत्र श्रीनिबास को पुलिस ने बैठा लिया इस बात को लेकर राजवीर की बहन रश्मि माँ उर्मिला देवी ने कोतवाल के आगे काफी रोइ लेकिन कोय्वल ने उसे कोतवाली भेज दिया इस बात को लेकर महिलाए पुलिस से भीड़ गई |
राजवीर के घर वालो ने वताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था |लगभग आधा घंटे बाद एडीएम बहा से गुजर रहे थे तभी राजबीर कि माँ गाड़ी के आगे लेट गई जिस कारण रोड पर जाम सा लग गया फिर काफी समझने के बाद महिला को गाड़ी के सामने से हटाया गया इस पुरे प्रकरण को देखने के लिए गांव कि भीड़ जमा हो गई |फिर एडीएम के सामने ही गांव के कुछ लोगो ने हाथो में ईटे पत्थर उठा लिए थे जब पुलिस ने उनको मौके से हटाया तो वो लोग ईटे बही छोड़ कर भाग गए |बाद में पुलिस ने संजय यादव को भी हिरासत में ले लिया और कोतवाली भेज दिया |
उसके बाद में एडीएम सीओ कोतवाल ने मतदान केन्द्र पर रहकर मतदान पेटिकाए सील कराकर भेजा इसी मतदान केंद्र पर सुबह बीडीसी प्रत्याशी कीर्ति देवी के पति शिवम को मतदान केंद्र पर चुनाव प्रचार करते पकड़ लिया था और पुलिस ने कहा था शाम को पाच बजे के बाद छोड़ दिया जायगा उसी तरह पंचाल घाट पर भी दो लोगो को कोतवाली भेजा गया था |नोंनमगंज से भी चार पाच लोगो को पुलिस ने गडबडी करते पकड़ा था |