फर्रुखाबाद: बीते दिन रेलवे स्टेशन पर बरामद हुये टाइम बम के बाद भी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था शून्य रही| दिन में लम्बी दूरी की कई ट्रेने गुजरी इसके बाद भी स्टेशन पर खाकी वर्दी के नाम पर एक चौकीदार भी नजर नही आया| वही अभी पकड़े गये संदिग्ध को अभी भी कोई सुरक्षा नही दी गयी है| वह सामान्य अपराधियों जैसे जीआरपी के कार्यालय में बैठा है|
बीते दिन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पार्सल घर के पीछे टाइम बम बरामद होने के 24 घंटे बाद भी जीआरपी व आरपीएफ गहरी नीद में है| सुरक्षा कर्मी कही भी नजर नही आ रहे थे| दोपहर तकरीबन दो बजे रेलवे स्टेशन पर से लम्बी दूरी की मुम्बई बाँदा लखनऊ व एक लोकल ट्रेन भी गुजरी लेकिन यात्रियों की सुरक्षा का कोई बन्दोबस्त नही किया गया था| यह कहिए की प्लेटफार्म पर सुरक्षा कर्मियों का सन्नाटा था|
बम बरामदगी से कुछ दूरी पर था इंडियन आयल का डिपो
जिस जगह पुलिस को टाइम बम मिला उसी जगह से महज 100 कदम की दूरी पर इंडियन आयल का डिपो है| यदि बम का धमाका होता तो यह डिपो तो आग में घी का काम करता| डिपो के चौकीदार आरबी सिंह ने बताया कि उसने बम होने की सूचना अपने अधिकारियो को दी थी| डिपो को सुरक्षा की कोई आवश्यकता नही थी| क्योंकि सुरक्षा के लिये पुलिस तो तैनात ही थी|
एटीएस ने जाँच के लिये डाला डेरा
बम बरामद होने के 24 घंटे बाद फर्रुखाबाद में एटीएस ने डेरा डाल दिया| पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि जिले में एटीएस ने अपना डेरा डाला है| अभी उन्होंने मुझसे मुलाकात नही की है|
जाँचकर्ता ने नही की संदिग्ध से पूंछतांछ
जीआरपी के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसकी जाँच कायमगंज जीआरपी दरोगा कौशर परबीन को दी गयी थी| संदिग्ध समसुल रजा अभी जीआरपी थाने में ही बैठा है| उसे ना ही किसी गुप्त स्थान पर रखा गया और ना ही घटना के 24 घंटे के बाद उससे कोई पूंछतांछ की गयी|फ़िलहाल यात्री सुरक्षा के नाम पर जीआरपी व आरपीएफ अभी भी नीद में है|