पवन ने चलाया ट्रेक्टर, नेत्रपाल ने तेज किया प्रचार

FARRUKHABAD NEWS Politics

netrpalफर्रुखाबाद: जिला पंचायत सदस्य के बढ़पुर द्वितीय से प्रत्याशी नेत्रपाल कठेरिया व पवन गौतम ने अपना चुनाव प्रचार चुनाव चिन्ह मिलने के बाद तेज कर दिया| रविवार को तूफानी जनसम्पर्क किया गया|

नेत्रपाल सिंह को चुनाpvan gautamव चिन्ह खजूर का पेड़ मिला तो वह सुबह से ही अपने क्षेत्र में जन सम्पर्क करने निकल गये| उन्होंने तकरीबन एक दर्जन गाँवो का सघन दौरा कर लोगो को अपना चुनाव चिन्ह दिया और वोट की अपनी की| नेत्रपाल सिंह ने कहा कि वह आप लोगो कि लडाई लड़ने के लिये ही आये है| उन्हें राजनीति का कोई शौक नही है| क्षेत्र की जनता ने उन्हें हाथो हाथ लिया है| तूफानी जनसम्पर्क से नेत्रपाल चर्चा का विषय बने है|

बढ़पुर द्वितीय से चुनाव लड़ रहे मेनका गौतम के पति भाजपा नेता पवन गौतम ने चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद सघन जनसम्पर्क कर जन समर्थन एकत्रित किया| उन्हें मिले चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर को जनता चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर जीत दिलाने की अपील की| चुनाव चिन्ह को गांव गांव वितरित कर उन्होंने समां बांधा| उनके साथ भारी भीड़ मौजूद रही|

sonu sonu mishraaबढ़पुर प्रथम से सोनू मिश्रा ने अपनी प्रत्याशी पत्नी रुक्मणी मिश्रा के साथ पांचाल घाट पर कार्यालय का उद्घाटन किया| इस दौरान उन्होंने मिले चुनाव चिन्ह झोपड़ी की भी पूजा की| बड़ी संख्या में समर्थको के साथ मौके पर मौजूद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता का दुःख दर्द को सुनना व उसका समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी| इस दौरान उनके साथ गौरव सक्सेना, अमित मिश्रा, देवानंद शाक्य आदि लोग मौजूद रहे|