बसपा ने भी घोषित किये जिला पंचायत प्रत्याशी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:बहुजन समाज पार्टी ने आखिर दो दिन चली उठा पटक के बाद बुधवार को जिलापंचायत सदस्य के प्रत्याशी घोषित कर दिये| हालाँकि अभी कुछ क्षेत्रो के प्रत्याशी की घोषणा होना अभी बांकी है|

बीते दिन जनपद आये जोनल कोआर्डीनेटर डॉ० अशोक सिद्धार्थ ने चयन समिति के सदस्यों के साथ बैठकर जिला पंचायत के प्रत्याशियों का चयन किया गया| जिसमे बढ़पुर जिला पंचायत प्रथम से राखी पत्नी अरविन्द कुशवाह व द्वितीय से बसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, तृतीय सीट से दुर्विजय सिंह यादव(नटीया) को टिकट दी गयी है| जिला पंचायत कमालगंज प्रथम से रतिराम शाक्य, द्वितीय से कुन्ती कटियार पत्नी सौरभ कटियार, तृतीय से जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी चुनाव लड़ेगे| जबकि चतुर्थ से प्रतिवन सिंह पुत्र प्रेम नरायन वर्मा व पंचम से रामऔतार राजपूत, षष्टम से डॉ० जेपी वर्मा (जयपाल सिंह), शमसाबाद तृतीय से डॉ० अतुल गंगवार को टिकट दिया गया है| नवाबगंज प्रथम से लक्ष्मी देवी पत्नी राम कुमार गौतम, मोहम्दाबाद प्रथम से गौरव सिंह राठौर, राजेपुर तृतीय से सरोज सिंह पत्नी ज्ञानेद्र सिंह (घुन्नू) प्रधान की पत्नी पर पार्टी ने दांव लगाया है| फ़िलहाल बसपा के टिकट वितरण मे जमकर धंधली की गयी| कई नेताओ ने पांच लाख देने तक की बात को स्वीकार किया है|

जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशी के आलावा किसी को भी झंडा बैनर लगाकर प्रचार करने की अनुमति पार्टी नही देती| यदि इस तरह से कोई पदाधिकारी झंडा बैनर बिना पार्टी प्रत्याशी के लगाता है तो पार्टी कार्यवाही करेगी|