जमीन के फर्जीबाड़े में दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARJI VAINAAMफर्रुखाबाद: बीते दिन सदर तहसील में 15 बीघा जमीन के फर्जी बैनामा कराने के चक्कर में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा था| दोनों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया| जबकि

विदित है की बीते सोमबार को तहसील सदर में वकील सुरेन्द्र सक्सेना निवासी कादरी गेट के बस्ते पर शकुंतला शाक्य पत्नी बाबू राम निवासी मसेनी बनकर पंहुची| उसने अपनी मोहम्दाबाद के सकबाई में 15 बीघा जमीन होने की बात कहते हुये अधिवक्ता की पुत्री पूजा के लिये इकरार नाम करने को कहा था | तभी अमित शाक्य निवासी मेमरान पंहुचा और कहा जमीन उसकी माँ शकुंतला के नाम है और वह नासिक में कुंभ स्नान करने गयी है| जो महिला अपने को शकुंतला बता रही है वह फर्जी है|

जिससे हडकंप मच गया| महिला व उसक कथित पति मौके से फरार हो गया| जबकि भीड़ ने युवक अमित सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना निवासी सेनापति को दबोच लिया और थाने ले आये| जबकि आरोपी दलाल इंद्रजीत पुत्र ओमप्रकाश को भीड़ ने जमकर पीटा जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया| बाद में पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया|

मंगलवार को पुलिस ने अमित सक्सेना पुत्र प्रदीप सक्सेना निवासी सेनापति व दलाल इंद्रजीत पुत्र ओमप्रकाश को धारा 420,467, 472 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया| जबकि मुकदमे में नामजद,कथित शकुंतला शाक्य व उसका कथित पति बाबू राम अभी फरार है|