हिन्दू महासभा के कार्यालय में जूआ व शराब, जिलाध्यक्ष निलंबित

Uncategorized

hindu mhaa sbhaaफर्रुखाबाद: बीते रविवार की शाम शहर कोतवाली के सेठ गली स्थित हिन्दू महासभा के जिला कार्यालय में शराब व जुआ का अड्डा है| यह बात पुलिस को जाँच के दौरान भी मिली| पुलिस के सामने भी कार्यकर्ताओ ने यह कबूला की कार्यालय में अक्सर जुआ खेला जाता और सोमरस के पैक भी लगते थे| जिसके चक्कर में मारपीट हुई और सोमबार को कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गयी| जिस चक्कर में जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम को निलंबित कर दिया गया है| और सेठ गली के जिला कार्यालय को भी भंग कर दिया गया है|

बीते रविवार को देर शाम महावीरगंज निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र महेश चन्द्र ने तिवारी वाली गली निवासी सुभाष वाथम, बंटू गुप्ता निवासी महावीरगंज, हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम निवासी सेठ गली के उसके साथ मारपीट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी| जिसके बाद देर शाम को ही पुलिस ने दोनों पक्षों की सुलाह करा दी थी|

सोमबार को दोपहर ब्रजेश के साथ फिर मारपीट हो गयी| जिसके कुछ देर के बाद सेठ गली स्थित संगठन के कार्यालय पर मुकेश वाथम व बंटू के द्वारा दोबारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया और कार्यालय की कुर्सी आदि सामान तोड़ दिया गया| मुकेश वाथम ने घुमना चौकी प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी को फोन पर घटना की सूचना देने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को भी सूचना दे दी| जिसके कुछ देर में ही चौकी इंचार्ज मौके पर पंहुचे| जाँच के दौरान घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष मुकेश के सामने ही कहा घटना वाले दिन कार्यालय में जुआ हुआ था| जिसमे मारपीट की दौवत आयी| चौकी इंचार्ज महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

वही अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम, बन्टू गुप्ता, सुभाष वाथम आये दिन समाज विरोधी कार्य करते है| इस लिये मुकेश वाथम को निलंबित कर दिया गया है| और कार्यालय में संदिग्ध कार्य होने की आशंका को देखते हुये उसे भंग कर दिया गया है| जल ही जिलाध्यक्ष को निष्कासित किया जायेगा|