पंचायत चुनाव: आयोग जारी करेगा गणना स्थल प्रवेश पास

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद: जिले में क्या पूरे प्रदेश में अभिकर्ताओ को इस बार हाई टेक तरीके से पास जारी किये जायेगे| जिसके लिये आयोग स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है|

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त जय प्रकाश सिंह ने आदेश जारी करते हुये कहा है कि अब मत गणना अभिकर्ता व गणना कर्मियों को आयोग द्वारा जारी पास ही दिये जायेगे| जिले के लिये एक लाख बीस हजार प्रवेश फार्म जारी किये गये है| जिसको लेकर आयोग अभी तक 39 हजार 930 प्रवेश पास जिले में भेज चूका है| जबकि 62 हजार 70 प्रवेश पास आने अभी बांकी है| आयोग ने प्रवेश पास की छपाई का काम मुद्रण एवं लेखन सामग्री हजरतगंज लखनऊ को दिया गया है|