ब्रेकिंग: खून में लाल हुये प्रत्याशियों के चालन फार्म, बैंक में लाठी चार्ज

Uncategorized

chalan jmaaफर्रुखाबाद: दो दिन चलने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा करने के क्रम में लगने वाले चालान फार्म जमा करने को लेकर उमड़ी भीड़ पर आक्रोशित पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया| जिसके बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला सभाला जा सका|

फतेहगढ़ भारतीय स्टेट बैंक में चालान जमा कराने को लेकर जमकर विवाद हुआ| भीड़ सुबह से हो बैक के दरवाजे पर खड़ी हो गयी थी| कुछ लाइन में लगे थे तो कुछ अपनी जुगाड़ से फार्म जमा कर रहे थे| देखते देखते दोपहर बाद भीड़ और बढ़ गयी| बैंक में केबल दो काउंटर जमा करने के लिये बनाये गये थे| जबकि भीड़ हजारो की संख्या में बैंक के अन्दर व् बाहर लगी थी| इसी बीच एक काउंटर के अन्दर पहले फार्म जमा करने को लेकर काउंटर का शीशा टूट गया जिससे कई कई दावेदारों के हाथ गम्भीर रूप से घायल हो गये| हाथो से खून बहने लगा| जिससे दर्जनों लोगो के चालन फार्म खून लगने से लाल हो गये| हवा निकासी की ठीक व्यवस्था ना होने के कारण चालान जमा करने आये कई लोग बेहोश भी हो गये| जिन्हें बीच में ही बिना चालान के जाना पड़ा|

बैंक के बाहर भारी भीड़ थी| तेज धूप व् सुबह से खड़े लोग फिर आक्रोशित हो गये और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया| जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस फ़ोर्स ने लाठी चला दी| जिससे भीड़ भडक गयी| मामले की सूचना जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार को मिडिया कर्मियों ने दी| जिसके बाद डीएम ने फोन पर बैंक मैनेजर एसके पाठक से बात कि| बैंक मैनेजर एसके पाठक ने बताया कि उनके पास कर्मचारियों की कमी है| जिस कारण यह हो रहा है| फ़िलहाल बैंक अपनी पूरी कोशिश कर रहा है| विवाद बढने के बाद डीएम के निर्देश पर सभी व्लाको को अपने कार्यालय में सभी व्लाको में ही चालान जमा करने के निर्देश दिये गये है|