फतेहगढ़ स्टेडियम में दो करोड़ की लागत से बनेंगे आधुनिक जिम व वेट लिफ्टिंग लाउंज

Uncategorized

GYmnastफर्रुखाबाद : अनियमताओ से जुंझ रही फतेहगढ़ के ब्रह्मदत्त स्टेडियम में लगभग 2 करोड़ की लागत से आधुनिक जिम व वेट लिफ्टिंग हॉल बनाये जायेंगे| जिले में उभरती हुई प्रतिभाओ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने इस भवन निर्माण का आदेश जारी किया था| इस डबल स्टोरी भवन निर्माण में प्रथम तल पर वेट लिफ्टिंग हॉल और दूसरी मंज़िल पर आधुनिक जिम का निर्माण कराया जायेगा इस काम के लिए डिज़ाइन डिवीज़न निर्माण कंपनी को काम सौपा गया है|
जिले में वेट लिफ्टिंग व आधुनिक जिम कही भी स्थापित नहीं है| सुबह शाम स्टेडियम में आने वाले सैकड़ो प्रतिभागियों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है| जिले में ही वेट लिफ्टिंग की सारी मशीने उपलब्ध होंगी तो किसी दूसरे शहर या जिले में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी| स्टेडियम के अंदर जो रनिंग पॉइंट है उसका भी चौड़ीकरण कराया जायेगा तथा क्रिकेटरों के लिए कानपुर जैसी पिच तैयार करने की योजना बनाई जा रही है| इस बात की खबर जब प्रतिभागियों को मिलेगी तो उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा |

ब्रह्मदत्त स्टेडियम में बॉक्सिंग के लिए बनाया गया रिंग आज खुले आसमान के नीचे जंग खा रहा है वही दूसरी तरफ प्रतिभागी लड़का या लड़की दोनों अलग जमीन पर अपनी प्रैक्टिस करते देखे जा रहे है| बॉक्सिंग रिंग के ऊपर अभी तक टीन शैड भी नहीं पड़ा| बरसात में लोहे के बने पोल जंग खा रहे है| जमीन पर प्रैक्टिस के कारण प्रतिभागियों के चोटे भी लग रही है| दिन प्रतिदिन स्टेडियम में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ बॉक्सिंग कोच का भी अता पता नहीं है| क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि स्टेडियम में अभी कई खेलो के कोचों की कमी है जिसके लिए आला अधिकारीयों को सूचित कर दिया गया है मेरे पास दो जिलो का चार्ज होने की वजह से ठीक से काम नहीं कर पा रहे है| यदि मुझे पूर्ण रूप से फर्रुखाबाद का चार्ज मिल जायेगा तो पूरा समय मै इसको सवारने में लगा सकूंगा |