कोतवाल को डेंगू होने के बाद चेता स्वास्थ्य विभाग

Uncategorized

HARISH CHNDR12फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुंग गयी खेत| यही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का परिणाम है कि कोतवाल को आखिर डेंगू की पुष्टि हो गयी| जिसने स्वास्थ्य(मलेरिया) विभाग की कार्य प्रणाली को उजागर कर दिया|

जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद खां, मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पंहुचकर अपनी नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास किया| उन्होंने कोतवाली के एसएसआई हरिश्चन्द्र सिंह, चौकी इंचार्ज रवेन्द्र सिंह, दरोगा कायम सिंह, उदयवीर सिंह व हेड मुहर्रिर वीरेन्द्र के रक्त का सेम्पल लिया| इसके साथ ही साथ टंकी के पानी में कीटनाशक डलवाया गया तथा पानी को रोजाना बदलने के निर्देश दिए।कोतवाली परिसर में लारवीसाइडल कीटनाशक का छिड़काव कराया। कोतवाली के पास बने स्वच्छ शौचालय को देखा गया। उसमें टंकी में भरे पानी में लार्वा दिखायी दिए।
\
कोतवाली के 50 मीटर की परिधि के आने वाले लोगो के लिये जायेगे रक्त के नमूने
जिला मलेरिया अधिकारी ने के अनुसार सभी पुलिस कर्मियों व कोतवाली की 50 मीटर परिधि में आने वाले लोगों के ब्लड सैंपल लिए जायेंगे तथा आस-पास छिड़काव कराया जायेगा। कस्बे में फागिंग के लिए नगरपालिका को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने सीएचसी के एमपीडब्लू रामनरेश को गांवों व कस्बे में लारवीसाडल कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया है।

एसएसआई हरिश्चन्द्र ने बताया कि कोतवाली की ठीक से सफाई कराई जायेगी| इसके साथ ही साथ कोतवाली के सभी पुलिस कर्मियों सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है| इंस्पेक्टर रूम सिंह यादव ने बताया की अब उनकी हालत में पहले से सुधार है| अभी अस्पताल में ही कुछ दिनों तक रहना होगा|