फर्रुखाबाद:(गुरसहायगंज)वाट्स एप पर धार्मिक टिप्पणी के विरोध में वर्ग विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की और सीओ को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ रासुका की मांग की।
गुरुवार को नगर के वर्ग विशेष के लोगों के बीच धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज के भेजे जानकारी हुई। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और कुछ ही देर में सैकड़ों लोग मुहल्ला बिरतिया में एकत्रित हो गये। इसके बाद सभी मुख्य बाजार होकर कोतवाली पहुंच गये। लोगों में टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आक्रोश था। कोतवाली पहुंचने के बाद युवा नारेबाजी करते हुये परिसर में ही धरने पर बैठ गये। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकारी से वार्ता की और आरोपी युवकों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई किये जाने की मांग की। क्षेत्राधिकारी बीपी ¨सह सोलंकी ने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। इस दौरान मोहम्मद कामरान, मोहम्मद आरिफ, फहीम, मुहम्मद अकरम, मोहम्मद ऐशान, हाफिज आरिफ, जीशान खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।