बारिस व सर्दी का एक साथ अटैक

Uncategorized

baris 23फर्रुखाबाद: शुक्रवार से शुरू हुई हल्की बारिस शनिवार को सुबह तेज हो गयी| ठंडी बरसात के साथ चली तेज सर्द हवाओ ने तो लोगो को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया| बरसात से पालीथेंन की बिक्री भी तेज हो गयी|

जनपद में क्या शनिवार को हुई बरसात तो लगभग पुरे यूपी को अपने चपेट में लिये हुये है| जनपद के आस-पास के जिलो में भी बरसात होने के समाचार मिले| सुबह से ही बारिस के शूरू हो जाने से बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा| दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में टकटकी लगाये रहे| वही पालीथेंन व कोयला की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आयी| इसके साथ ही बरसात होने से किसानो के चेहरे पर भी चिंता की लकीरे नजर आ रही है| अधिक बारिस होने से आलू की फसल को भारी नुकसान हो सकता है|

नगर में तो सुबह से लेकर देर रात तक लोग सड़को पर कम नजर आये| बारिस होने से सर्दी भी तेज हो गयी है| जिससे जगह-जगह लोग अलाव व अन्य सुबिधाओ से सर्दी भगाने की जुगत में लग गये है| वही स्कूली बच्चों को भी बारिस में ही आना जाना पड़ा| नगर में तलैया मोहल्ला, गंगा नगर, सहित कई मोहल्लो में जलभराव की समस्या फिर से खड़ी हो गयी है|