वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का आक्रोश

Uncategorized

whats apफर्रुखाबाद:गुरसहायगंज (कन्नौज) : नगर पालिकाध्यक्ष के पुत्र द्वारा बनाए गए नगर पालिका ग्रुप पर उसके एक सदस्य ने आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंची तो पूरे नगर में आक्रोश व्याप्त हो गया। अपने प्रतिष्ठान बंद कर समुदाय विशेष की भीड़ कोतवाली पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुत्र के साथ कोतवाली पहुंचे पालिकाध्यक्ष के पति की कार पर भी लोगों ने जूते-चप्पल फेंके। घटना की सूचना मिलते ही नगर में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक से लोगों ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी मामले में छिबरामऊ में भी लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर सीओ को ज्ञापन सौंपा।

गुरसहायगंज नगर पालिकाध्यक्ष राधा गुप्ता के पुत्र उत्कर्ष गुप्ता ने नगर पालिका गुरसहायगंज नाम से वाट्सएप पर एक ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप पर मुहल्ला सुभाष नगर निवासी सुभाष अग्रवाल के पुत्र सौरव अग्रवाल उर्फ वैभव भी जुड़ा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात 11 बजे सौरव ने समुदाय विशेष के खिलाफ अश्लील टिप्पणी पोस्ट कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह होते ही शहर काजी हाजी हाफिज जुम्मन, मौलाना एहसान नूरी की अगुवाई में सैकड़ों की भीड़ कोतवाली पहुंची। भीड़ ने वहां हंगामा करते हुए आरोपी सौरव अग्रवाल और ग्रुप एडमिन उत्कर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। घटना की सूचना पर बसपा के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने मामले की जानकारी लेकर भीड़ को समझा रहे थे। तभी लोग वाट्स एप ग्रुप एडमिन उत्कर्ष गुप्ता पर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उत्कर्ष अपने पिता इंदर गुप्ता के साथ कोतवाली पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने उत्कर्ष के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार पर जूते-चप्पल फेंके। किसी तरह से पुलिस ने मामले को संभाला। इस मामले में ग्रुप एडमिन उत्कर्ष गुप्ता की तहरीर पर सौरव अग्रवाल के खिलाफ धारा 295ए/153 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के विरोध में कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद रहे।

मामला तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर जिले भर से भारी पुलिस बल बुला लिया गया। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शाक्य आदि अधिकारी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया। इस घटना का असर पड़ोस के कस्बे छिबरामऊ में भी हुआ। वहां भी समुदाय विशेष की भीड़ कोतवाली पहुंच गई और वहां हंगामा करते हुए क्षेत्राधिकारी बीपी सिंह सोलंकी को आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।