पंचायत चुनाव:चार दिन और बढ़ी आरक्षण की तिथि

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद: आखिर फिर वही हुआ जिसका डर था| पंचायत आरक्षण का प्रकाशन चार दिन और बढ़ गया| कई लोग इसे सत्ता का दबाब मान रहे है तो फिर कोई अधिकारियो की मिली भगत कह कर अपनी भडास निकाल रहा है| माजरा कुछ भी हो अब दावेदारों को चार दिन और आरक्षण के प्रकाशन का इंतजार करना होगा|

जिला निर्वाचन कार्यालय हो या विकास भवन आज सुबह से ही दावेदारों की भीड़ लगी रही| लेकिन उनकी उम्मीदों को पर तब पानी फिर गया जब पता चला की आरक्षण के प्रकाशन की तिथि चार दिन और बढ़ गयी| जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर 6 सितम्बर को प्रकाशन करने के निर्देश दिये गये है| इसमे किसी प्रकार का किसी पार्टी का दबाब नही है|