एशियन इंस्टीट्यूट की परीक्षा में शामिल हुये 4514 छात्र

Uncategorized

eshiyanफर्रुखाबाद: आईसेक्ट के अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र एशियन कंप्यूटर की ओर से आयोजित स्कालरशिप परीक्षा में छात्रों में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया| परीक्षा दो केन्द्रों भारतीय पाठशाला फर्रुखाबाद व मौलाना आजाद इंटर कालेज कमालगंज पर कराई गयी| जिसमे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया|

परीक्षा में बैठे कुल 4514 में फर्रुखाबाद परीक्षा केंद्र पर 2157 छात्र व 1315 छात्राये, कमालगंज में 624 छात्र व 418 छात्राओं ने भाग लिया| परीक्षा में छात्रवृति को पाने के लिये दिमागी कसरत की| परीक्षा में समसमायिक, राजनीति, खेलकूद,तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित, आदि के प्रश्नों को शामिल किया गया| 60 सबालो को हल करने के लिये एक घंटे का समय दिया गया था|

संस्था के निर्देशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा आयोजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुये बताया की विभिन्य योजनाओ जैसे उत्तर प्रदेश कौशल विकास, राष्ट्रिय डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजिटल एंड मैनुफैचरिंग, डीटीपी सेटटाप बाक्स, रिटेल, बीमा, बैंकिंग,कृषि, कम्प्यूटर एकाउंटिंग आदि कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्य क्षेत्रो में कर्मचारियों की बढती मांग को पूरा करने का कार्य किया जायेगा| प्रबंध निदेशिका आंकाक्षा सक्सेना ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया| प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छात्रवृति दी जायेगी| इसके साथ ही साथ प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा| जिससे वे हुनरमंद बने|

कमालगंज में शहाना बानो, सुमित सिंह, अभय सक्सेना, फर्रुखाबाद में राजेन्द्र दीक्षित नवीन मिश्रा, अशोक शुक्ला, टी०एन सिंह,नरेन्द्र पाण्डेय, आदि ने व्यवस्था देखी| नरेन्द्र नाथ मिश्रा, सारिका शुक्ला, पूजा चौरसिया, अभिषेक शुक्ला, रंजन सक्सेना, दीपक दीक्षित आदि मौजूद रहे|